पिता ने ही दे दी बेटी की हत्या की सुपारी , पिता के साथ सुपारी किलर्स गिरफ्त में

City Post Live
दिन दहाड़े

सिटीपोस्टलाईव:एक पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दे दी.ये सनसनीखेज खुलासा 20 दिन पूर्व में हाजीपुर में प्रीति नामक युवती की दिनदहाड़े की गई हत्या की जांच के बाद किया है.पुलिस के अनुसार युवती के पिता ने ही दो सुपारी किलरों को तीन लाख की सुपारी देकर बेटी की हत्या करवा दी थी.

गौरतलब है कि 24 अप्रैल को सदर थाना के हाजीपुर लालगंज मार्ग के मनुआ में प्रीति नामक युवती की दिनदहाड़े उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वो अपने भाई मनीष के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी. इस दौरान दो सुपारी किलरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे.मंगलवार को करीब 20 दिनों बाद पुलिस ने प्रीति हत्या मामले का खुलासा कर दिया है.

हाजीपुर के एएसपी अजय कुमार के मुताबिक दिन दहाड़े की गई  इस हत्याकांड में पिता अशोक सिंह और दो शूटर समेत कुल सात लोग शामिल थे.पिता समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो लोगों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक प्रीति के पिता अशोक कुमार सिंह ने अपनी झूठी शान की खातिर बेटी की सुपारी देकर हत्या कराई थी.पिता ने जिस लडके के साथ अपनी बेटी की शादी तय की थी,उसके साथ वह फेरे लेने को तैयार नहीं थी .पिता को लगा कि कोई प्रेम प्रसंग का चक्कर है.उसने अपनी बेटी को ठिकाने लगाने की योजना बना दी.

Share This Article