गया पुलिस में भारी फेरबदल, बदले गये 13 थानों के थानेदार

City Post Live - Desk

गया पुलिस में भारी फेरबदल, बदले गये 13 थानों के थानेदार

सिटी पोस्ट लाइवः क्राइम कंट्रोल को लेकर लगातार एक्शन ले रहे पुलिस महकमे ने अब गया पुलिस में भारी फेरबदल कर किया है। गया में 11 थानों के थानेदारों को इधर से उधर कर दिया गया है। इस बड़े बदलाव को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक गया में भी एसएसपी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले में अपराध में नकेल लगाने के लिए एसएसपी राजीव मिश्रा ने 13 थानों के थानाध्यक्ष गया में भी एसएसपी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है।

जिले में अपराध में नकेल लगाने के लिए एसएसपी राजीव मिश्रा ने 13 थानों के थानाध्यक्ष का स्थानांतरण कर दिया है। का स्थानांतरण कर दिया है। वहीं एसएसपी ने 24 घंटे के अंदर उन्हें स्थानांतरित किए गये थानों में योगदान करने का आदेश दिया है।

Share This Article