मुठभेड़ में पीएलएफआई का एक उग्रवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी 

City Post Live
मुठभेड़ में पीएलएफआई का एक उग्रवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी 
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चाईबासा जिले के गुदड़ी थानाक्षेत्र में पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों के साथ शुक्रवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें एक उग्रवादी मारा गया। फिलहाल मारे गए उग्रवादी की पहचान नहीं हो सकी है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बताया जाता है कि सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि गुदड़ी इलाके में पीएलएफआई उग्रवादियों को देखा गया है। इसके बाद सीआरपीएफ 94 बटालियन और जिला पुलिस बल थोल कोबरा जंगल में तलाशी अभियान चला रही थी तभी सीआरपीएफ और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया। तलाशी अभियान के दौरान एक राइफल, दो डीबीबीएल रायफल, दो एके 47 का मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद किया गया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Share This Article