सिटीपोस्टलाईव:गांधी सेतु को जाम से मुक्ति दिलाने का जो नया फार्मूला चीफ सेक्रेटरी ने निकला है उसके ऊपर अमल शुरू करते हुए अब पीपा पूल पर 24 घंटे आवागमन खोल दिया गया है.मंगलवार से हाजीपुर के तेरिया गांव और पटना के गायघाट को जोड़ने वाले पीपा पुल पर सभी तरह के छोटे वाहनों का परिचालन 24 घंटे के लिए शुरू कर दिया गया है.
पुल की निगरानी वैशाली स्थित गंगा थाना की पुलिस कर रही है. एक ही समय में वाहनों का आवागमन होने एवं पैदल चलने वालों की भीड़ से पीपा पुल भी जाम के हालात पैदा हो गए हैं. थानाध्यक्ष शहनवाज खान ने बताया कि पीपा पर रात-दिन में गाड़ियों का परिचालन यातायात डीएसपी पटना के साथ हुई बातचीत के बाद शुरू कर दिया गया है.
मंगलवार को गांधी सेतु पर जाम में फंसे लोग वाहन से उतर कर पीपा पुल के रास्ते पैदल पटना जाने लगे. पीपा पुल से गुजर रहे वाहनों के चालकों का कहना था कि पुल का एलाइनमेंट बिगड़ जाने से वाहन परिचालन में परेशानी आ रही है. वहीं पुल निर्माण कंपनी श्रृष्टी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि चौबीस घंटे वाहनों का परिचालन शुरू होने के कारण पुल के रख-रखाव पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके लिए 35 मजदूरों को लगाया गया है और लगातार ढीले हो रहे नट-बोल्ट को बीच-बीच में यह मजदूर कसते और जांच करते रहते हैं.अगर थोड़ी भी चूक हुई तो पीपा पूल पर भ भयानक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है या पूल संतुलन बिगड़ने से पलट सकता है.