इंतजार करती रही आरजेडी की सबसे खास कुर्सी, सदस्यता अभियान की शुरूआत पर भी नहीं पहुंचे तेजस्वी

City Post Live - Desk

इंतजार करती रही आरजेडी की सबसे खास कुर्सी, सदस्यता अभियान की शुरूआत पर भी नहीं पहुंचे तेजस्वी

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पाॅलिटिकल सीन से लगातार गायब चल रहे तेजस्वी यादव आज फिर नदारद रहे। आरजेडी ने आज सदस्यता अभियान की शुरूआत की और इस मौके पर तेजस्वी यादव को होना था। उनके लिए मंच पर सबसे खास कुर्सी लगायी गयी थी लेकिन वो खास कुर्सी तेजस्वी का इंतजार करती रही और तेजस्वी नहीं आये। आगामी विधान सभा में जमीनी पकड़ बनाने के लिए आरजेडी ने सदस्यता अभियान की आज से शुरूआत की है.

सदस्यता अभियान की शुरूआत के दौरान लालू फैमिली के किसी भी सदस्य ने हिस्सा नहीं लिया. तेजस्वी यादव को लेकर यह चर्चा थी कि वो पार्टी दफ्तर से सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे.आरजेडी ने सदस्यता अभियान के लिए जो फॉर्म छपवाया है उसपर केवल लालू और तेजस्वी यादव की ही तस्वीर छपी है. राबड़ी, तेजप्रताप और मीसा भारती इस फॉर्म से नदारद हैं.

लालू फैमिली से किसी भी नेता की भागीदारी नहीं होने पर पार्टी के नेताओं ने सदस्यता अभियान की शुरुआत को कोरम पूरा कर दिया. सदस्यता अभियान के दौरान प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, शिवनंद तिवारी, सलीम परवेज, उदयनारायण चैधरी, विधायक शिवचंद्र राम, शक्ति यादव ही आरजेडी का चेहरा बने और कार्यक्रम में मौजूद हुए. हांलाकिं पहले यह तय माना जा रहा था कि आरजेडी के इतने अहम मौके पर तेजस्वी यादव अपना अज्ञातवाास तोड़ेंगे और सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तेजस्वी यादव के अज्ञातवास पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।

Share This Article