नवादा में बाल-बाल बची बालू व्यवसायी की जान, अपराधियों ने घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश

City Post Live - Desk

नवादा में बाल-बाल बची बालू व्यवसायी की जान, अपराधियों ने घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश

सिटी पोस्ट लाइवः नवादा में एक बालू व्यवसायी की जान बाल-बाल बची है वरना अपराधियों ने हत्या की पूरी प्लानिंग सेट कर रखी थे और अगर बालू व्यवसायी के घर पर तैनात गार्ड मुस्तैद न होते तो बालू व्यवसायी की जान चली जाती। जानकारी के मुताबिक जिले के बड़े बालू कारोबारी मोहम्मद दाऊद खान के नगर क्षेत्र के एनएच 31 भदौनी स्थित आवास पर देर रात हत्यारों से लैश दर्जनों अपराधी ने प्रवेश करके हत्या करने की कोशिश की। हालांकि घर में मौजूद गार्डो की वजह से वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।

मोहम्मद दाऊद खान ने बताया कि देर रात करीबन 2:00 बजे के लगभग उनके घर के अंदर दर्जनों अपराधी ने हथियार से लैस होकर घर में प्रवेश किया घर में लगे ताले को तोड़ना शुरू किया। उसी दौरान घर के गार्ड जाग गए और हल्ला करना शुरू कर दिया। गार्ड के हल्ला मचाये जाने के बाद पूरे मोहल्ले वासी जग गए। जिसके बाद अपराधी दीवार कूदकर फरार हो गए।

उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या करने की साजिश मलिकपुर गांव के चंदन सिंह की ओर से की गई थी। दाऊद खान ने कहा कि पूर्व में भी 2 तारीख को फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं 2 तारीख को लखपत बीघा बालू घाट पर तोड़फोड़ भी चंदन सिंह के द्वारा की गई थी। इस बावत उन्होंने नगर थाना व अकबरपुर थाना में आवेदन भी दिया था।

Share This Article