सिटीपोस्टलाईव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बड़ा हादसा हो गया है. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास बन रहे फ्लाई ओवर का एक स्पैन गिरने से 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक बस समेत कारें फंसी हैं. इनमे से एक गाड़ी बिहार की है उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से 16 शव को मलवे के नीचे से निकाला गया है.तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. बिहार की भी एक कार दबी है जो उजले रंग की यह हुंडई कार है.यह कार बिहार के छपरा जिला के निवासी राम बहादुर सिंह के नाम पर निबंधित है.
सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के टेसुआर गांव के रहने वाले राम बहादुर सिंह अपने पुत्र जेम्स को कोटा छोड़ने के लिए कार से जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में उनके पुत्र की मौत हो गई है, जबकि उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है.गौरतलब है कि वाराणसी में कैंट स्टेशन के सामने सड़क पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम फ्लाई ओवर का निर्माण करा रहा है. आज शाम को उस निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक स्पैन गिर गया जिसकी चपेट में एक दर्जन से अधिक बाइक तथा कार आ गए. स्पैन गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है और संभावना है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है.उन्होंने सीम आदित्यनाथ योगी से बात कर राहत बचाव कार्य को ठीक से चलाने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार इस हादसे में मृतक के परिवारीजन को पांच-पांच लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है.
वाराणसी से ओमप्रकाश मिश्र की रिपोर्ट