सिटी पोस्ट लाइव : वाराणसी कैंट स्टेशन से सटे एक निर्माणाधीन पूल के अचानक ध्वस्त हो जाने से उसके नीचे पचास से ज्यादा लोग दब गए हैं.खबर के अनुसार जिस समय पूल ध्वस्त हुआ उसके नीचे से कई वहां जा रहे थे .सभी वहां पूल के मलवे के अन्दर दब गए .अभी ये बताना बड़ा मुश्किल है कि इस हादसे में कितने लोग दबे हैं.लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलवे में लगभग 50 लोग दबे हुए हैं.