पत्नी ऐश्वर्या के आरोपों पर तेजप्रताप को देना होगा जवाब, 8 अगस्त को होनी है सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। इस पूरे मामले में अब तक खामोश रही तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। ऐश्वर्या ने तेजप्रताप और उनके परिवार पर कई आरोप लगाये हैं। आज कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है जहां तेजप्रताप यादव को ऐश्वर्या के आरोपों का जवाब देना होगा। हांलाकि सुनवाई के दौरान ऐश्वर्या या तेजप्रताप यादव का कोर्ट में मौजूद रहना आवश्यक नहीं है दोनों के वकील अपना पक्ष रखेंगे।
तेजप्रताप यादव को लेकर अब तक खामोश रहीं ऐश्वर्या ने सनसनीखेज खुलासा किया है. ऐश्वर्या ने तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया है कि वो गांजा के नशे में घाघरा चोली पहनकर खुद को राधे का अवतार बताते हैं तो कभी गांजा को भोले बाबा का प्रसाद बताकर शंकर का अवतर बताते हैं.तेजप्रताप यादव ने तलाक की अर्जी में ऐश्वर्या पर कई आरोप लगाए हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा था कि ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रीका राय को छपरा से लोकसभा का टिकट दिलवाले के लिए दबाव बनाती हैं.