दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुःख
सिटी पोस्ट लाइवः भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं रही। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।मोदी सरकार की फायर ब्रांड और लोकप्रिय नेता सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। सुषमा स्वराज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं।
तबीयत बिगड़ने से 4 घंटे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया था। सुषमा स्वराज ने अपने आखिरी ट्वीट में पीएम मोदी को धारा 370 हटाए जाने को लेकर धन्यवाद दिया और लिखा-रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर ट्वीट कर गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से भारतीय राजनीति का एक महान अध्याय समाप्त हो गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा,‘सुषमा जी का निधन निजी क्षति है। उन्होंने देश के लिए जो किया, उनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है। ओम शांति।श् एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, श्वो एक शानदार प्रशासक रहीं, सुषमा जी ने जिस भी किसी मंत्रालय का प्रभार संभाला वहां उन्होंने ऊंचे मानडंद स्थापित किए।
Comments are closed.