सिटीपोस्टलाईव:वाराणसी से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है.खबर के अनुसार कैंट स्टेशन से सटे एक निर्माणाधीन पूल के अचानक ध्वस्त हो जाने से उसके नीचे पचास से ज्यादा लोग दब गए हैं.खबर के अनुसार जिस समय पूल ध्वस्त हुआ उसके नीचे से कई वहां जा रहे थे .सभी वहां पूल के मलवे के अन्दर दब गए .अभी ये बताना बड़ा मुश्किल है कि इस हादसे में कितने लोग दबे हैं.लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलवे में लगभग 50 लोग दबे हुए हैं.
घटना के तुरत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है .गौरतलब है कि शाम के समय इस इलाके में बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहता है.जिस समय पूल अचानक अचनाक गिरा उस समय पूल के पास से जा रहे कई वाहन और पैदल यात्रीआ गए.इस के बादहजारों लोगवहां जमा हो गए हैं .लोगों का कहनाहै कि खराब क्वालिटी के निर्माण के कारण यह हादसाहुआ है.