अपहरण ,आधे घंटे के अन्दर फिरौती की मांग ,3 घंटे के अंदर अगवा बच्चा मुक्त और अपहर्ता गिरफ्त में

City Post Live
अपहरण

सिटीपोस्टलाईव: मंगलवार को पटना पुलिस ने एक बड़ा कमाल कर दिखाया.पटना पुलिस ने फिरौती के लिए आज ही अगवा कारोबारी पुत्र को तीन घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर लिया .गौरतलब है कि अपराधियों ने बच्चे को मुक्त करने के एवज में व्यापारी से तीन लाख रुपये फिरौती की मांग की थी.

पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर तीन बजे राजीव नगर थाना क्षेत्र से किराना व्यवसाई राहुल कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया था.अपहरण के आधे घंटे बाद ही अपहरण करनेवालों ने तीन लाख फिरौती की रकम की मांग कर दी.फिर क्या था परिजनों ने तत्‍काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया. अपहरणकर्ताओं ने राहुल के परिजन से हार्डिंग पार्क के समीप फिरौती की रकम लेकर आने को कहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी अपहरणकर्ता को हार्डिंग पार्क के समीप से गिरफ्तार कर लिया और राहुल को भी सकुशल बरामद कर लिया. मात्र तीन घंटे के अंदर पुलिस ने इस अपहरण कांड की गुत्‍थी सुलझा ली. अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के साथ अपहृत को भी सकुशल बरामद कर लिया गया.

Share This Article