अब अनंत सिंह पर कसा खनन विभाग का भी शिकंजा, 191 करोड़ 14 लाख जमा करने का नोटिस

City Post Live - Desk

अब अनंत सिंह पर कसा खनन विभाग का भी शिकंजा, 191 करोड़ 14 लाख जमा करने का नोटिस

सिटी पोस्ट लाइवः बाढ़ के कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश मामले में पहले हीं अनंत सिंह मुश्किलों में घिरे हैं। हत्या की साजिश वाला आॅडियो वायरल होने के बाद अनंत सिंह की मुश्किलें और बढ़ गयी है। पुलिस ने उनका वाॅयस सैंपल लिया है और माना जा रहा है कि इस मामले में बाहुबली विधायक अनंत सिंह बुरे फंसे हैं। लेकिन अब अनंत सिंह एक और नयी मुश्किल में फंस गये हैं। खनन विभाग ने अनंत सिंह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लखीसराय जिले के बालू घाटों पर बीच में ही बालू खनन का काम बंद करने को लेकर खनिज विकास पदाधिकारी ने उनसे जुड़ी कंपनी मेसर्स राजनंदिनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को 191 करोड़ 14 लाख 79 हजार 526 रुपये जमा करने का नोटिस भेजा है.

समय सीमा पर राशि जमा नहीं करने पर नीलाम पत्र दायर किया जाएगा. आपको बता दें कि साल 2015-19 से लखीसराय जिले के विभिन्न बालू घाटों से बालू खनन कार्य करने का टेंडर मेसर्स राजनंदिनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को मिला था. शर्तों के मुताबिक करीब डेढ़ साल तक कंपनी ने बालू खनन का काम किया था. इसके बाद बिना सूचना के बालू खनन कार्य बंद करते हुए कंपनी ने सरकार की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया. जिसके बाद खनिज विकास पदाधिकारी ने कंपनी को नोटिस भेजते हुए साल 2016-19 अवधि की बकाया बंदोबस्ती और अन्य कर सहित 191 करोड़ 14 लाख 79 हजार 526 रुपये का भुगतान जल्द से जल्द करने का नोटिस भेजा है.

भुगतान नहीं होने पर उनके खिलाफ नीलाम पत्र मुकदमा दायर किया जाएगा. अनंत सिंह की इस नयी मुश्किल पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि अब अनंत सिंह को कोई नोटिस नहीं लेता। कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं, जस करनी तस भोग हूं ताता’।

Share This Article