धारा 370 हटने के बाद भोजपुरी कलाकारों ने अपना काम शुरू कर दिया है-‘अब लियाईब काश्मीरी कनिया’
सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर से धारा-370 हटा दी गयी है। केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद भोजपुरी कलाकार भी एक्टिव हो गये हैं। एक तरफ केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है तो दूसरी तरफ भोजपुरी कलाकारों ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। भोजपुरी गायक बलबीर सिंह का गाया एक गाना खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल धारा-370 हटने के बाद बलवीर सिंह ने एक गाना गया है जिसके बोल हैं-‘काश्मीर में तिरंगा फहराएंगे, धारा 370 हटल अब लियाईब काश्मीरी कनिया’। धारा 370 पर गाये गये इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।