सृजन घोटाला मामले में नया खुलासा-‘गिरफ्तार बैंक मैनेजर ने लिये दो अफसरों के नाम
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में नया खुलासा सामने आया है।चेन्नई से गिरफ्तार बैंक मैनेजर शंकर देव मिश्रा ने पूछताछ में सीबीआई को दो आईएस अफसरों के नाम बताए हैं। नयी जानकारी सामने आने के बाद सीबीआई जल्द इन अधिकारियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर पूछताछ कर सकती है। आपको बता दें कि बिहार के इस बहुचर्चित घोटाले को लेकर सीएम नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर रहे हैं और बिहार के इस घोटाले को मध्य प्रदेश के व्यापम जैसा घोटाला बताया जाता रहा है।
इंडियन बैंक के मैनेजर देव शंकर मिश्रा ने सीबीआई को बताया है कि आईएस अधिकारियों के कहने पर सृजन सहकारिता समिति के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते थे. मिश्रा ने बताया कि पूरा गाइडलाइन प्।ै अफसरों के तरफ से आता था.इन अधिकारियों में तत्कालिन भागलपुर के डीएम भी शामिल है. मिश्रा ने बताया कि दो आईएस अधिकारियों समेत आधा दर्जन पदाधिकारियों ही बैंक मैनेजर को बताते थे कि कब कितने पैसे सृजन के खाते में डालने की जरूरत है और यह भी बताया जाता था कि सरकारी बैंक खाते में कितने बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत है.