370 हटाए जाने का विरोध करने वाले सभी सांसदों को जूतों की माला पहनाएगी सवर्ण सेना

City Post Live - Desk

370 हटाए जाने का विरोध करने वाले सभी सांसदों को जूतों की माला पहनाएगी सवर्ण सेना

सिटी पोस्ट लाइवः सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भागवत शर्मा ने धारा 370 हटाए जाने का विरोध करने वाले सभी सांसदों को चेतावनी दी है कि संसद सत्र के उपरांत गृह क्षेत्र लौटने पर उनका घेराव किया जाएगा और उन्हें जूतों की माला पहनाई जाएगी।भागवत शर्मा ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 को हटाया जाना देश के लिए एक गौरवशाली और ऐतिहासिक निर्णय है। इस निर्णय पर हम पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ हैं।

सवर्ण सेना भारत सरकार के इस निर्णय के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। धारा 370 हटाने के लिए उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार एवं इसका समर्थन करने वाली सभी पार्टियों का धन्यवाद दिया। भारत के ही एक अंग में भारतीयों को समानता का अधिकार नहीं था भारतीयों को जमीन खरीदने का अधिकार नहीं था और वहां की लड़कियों से विवाह करने का अधिकार नहीं था। ऐसा कानून भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरा था। इस कानून को हटाकर केंद्र सरकार ने कश्मीर को आज भारत का एक अखंड हिस्सा बना दिया है।

पिछले 70 सालों से विभिन्न सरकारों ने कश्मीर के मुद्दे को अपने वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए उलझा कर रखा था। लेकिन वर्तमान सरकार ने पूरे देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए धारा 370 को हटाया है। जो भी राजनीतिक दल धारा 370 हटाने का विरोध करेंगे उनके सभी नेताओं का विरोध किया जाएगा और उनके सांसदों को जूतों की माला पहनाई जाएगी। आगामी संसद सत्र के बाद जब सांसद अपने क्षेत्र में लौटेंगे तो उनका जबरदस्त घेराव करते हुए जूतों की माला पहनाकर उनका विरोध किया जाएगा। सवर्ण सेना ने सभी राजनीतिक दलों को चेताया है कि राष्ट्रहित के मुद्दे पर एकजुट रहें। अगर इस मुद्दे का धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया या समाज को बांटने का प्रयास किया तो नेताओं को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। सवर्ण सेना राष्ट्रहित के मुद्दे के मुद्दे पर सवर्ण सेना मजबूती से केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। जो भी दल धारा 370 हटाने का समर्थन करेंगे उनके सांसदों व नेताओं का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

Share This Article