सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई. जिसमें मंत्रिपरिषद के द्वारा 21 फैसलों पर अपनी सहमति प्रदान की गयी. बिहार मंत्रिपरिषद के अहम् फैसलो में राज्य स्तर एव जिला स्तर पर साइबर क्राइम एव सोशल मीडिया से जुड़े मामलों के अनुसन्धान के लिए 74 यूनिट के गठन की स्वीकृति दी गयी. वही नगर विकास विभाग से जुड़े फैसलों में नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल एव पटना सिटी अंचल को दो -दो भागो में विभाजित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी.
यह बैठक छात्रों के लिए भी महत्वपूर्ण थी. अब अल्पसंख्यक छात्रावास में रहने पर अल्पसंख्यक छात्रों को बिहार सरकार एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का एेेलान किया है. इसके साथ ही केंद्र प्रायोजित स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अंतर्गत भागलपुर, पटना एवं मुजफ्फरपुर जिले में स्मार्ट सिटी योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित एसपीवी कंपनी के अंतर्गत संविदा के आधार पर नियोजन विभिन्न पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई.