रोहतास : त्रिमूर्ति वाटिका में सोन कला केंद्र के तत्वाधान में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के डिहरी ऑन सोन स्टेशन रोड स्थित त्रिमूर्ति वाटिका में रविवार को नगर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सोन कला केंद्र के तत्वाधान में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन बाल कलाकार ध्रुव राज अंशु सिन्हा दृष्टि एवं अपूर्वा ने संयुक्त रूप से किया। सोन कला केन्द्र के अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव ने कहा कि डिहरी मेधा एवं कलाकारों से भरा पूरा शहर है लेकिन इस को प्रोत्साहन देने हेतु इस तरह के कार्यक्रम समय समय से आवश्यक है ताकि कलाकारों को जब तक मंच नहीं मिलता है तब तक उनकी प्रतिभा उभरती नहीं है।
इस प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसका पारितोषिक वितरण रविवार की देर शाम मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डेहरी विधायक ई.सत्यनारायण सिंह ,डॉ. विजय राज सिंह,डॉ. निर्मल सिंह, डॉ. नवीन नटराज, अरुण कुमार गुप्ता थे, वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पटना के राज ट्रामा सेंटर के सर्जन डॉ.विजय राज सिंह ने कहा कि समाज बहुत सी कठिनाई से गुजरता है। सभी योद्धा नहीं होते , जो कठीन परिस्थितियों में आगे आकर निखरता है, समाज के लिए संघर्ष करता है, वही योद्धा होता है। मैं एक ऐसा शब्द है जो समाज को बहुत नीचे ले जा रहा है। हम एक भाई का पैर खींच देते हैं। अपने स्वार्थ व लाभ के लिए। जो हठी और जिद्दी होता है, उसकी किसी डिक्शनरी में इंपॉसिबल शब्द नहीं होता। ईमानदारी के रास्ते पर कठिनाई तो होती है, लेकिन यही सत्य का मार्ग है।
सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ दे सम्मानित किया गया।और अंत मे पुरस्कार वितरण समारोह का आगाज हुआ जिसमे जूनियर में सांत्वना पुरस्कार शन साइन, तीसरे स्थान के लिए तेजस्वी भारद्वाज, दूसरे स्थान के लिए शिवानी सोनी, प्रथम स्थान के लिए दिव्यांश राज उर्फ प्रिंस को मिला। सीनियर में सांत्वना पुरस्कार सानू सिंह, तृतीय के लिए साक्षी सिन्हा, द्वितीय स्थान के लिए श्रेष्ठा श्री, प्रथम ऋषिका राज, ने जीता। वही डांस प्रतियोगिता में सान्तवना पुरष्कार गुगली ग्रुप को, तृतीय स्थान के लिए सुमित्रा पब्लिक स्कूल , द्वितीय कला प्रभा संगम और प्रथम पुरस्कार ड्रीम डांस ग्रुप को मिला। वहीं कार्यक्रम में गायक राजू सिन्हा एवं प्रीति सिन्हा ने तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, नजारे हमने क्या देखे और डॉ. नवीन नटराज ने नीले-नीले अम्बर पर गीत प्रस्तुत की।
वहीं कार्यक्रम में सोन कला केंद्र के अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष जीवन प्रकाश और वरिष्ठ रंगकर्मी चंद्रभूषण मणि, आफताब राणा, संचालक अमूल सिन्हा को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल के रूप में सीमा उपाध्याय एवं मनीष थापा रहें। इस मौके पर संस्था के वरीय सलाहकार कृष्ण किसलय चंद्रभूषण मणी ,भूपेंद्र नारायण सिंह उपेन्द्र मिश्रा, एवं जगनारायण पांडेय, अध्यक्ष दया निधि श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष जीवन प्रकाश उपाध्यक्ष सुनील शरद व अध्यक्ष दया निधि श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष जीवन प्रकाश उपाध्यक्ष सुनील शरद व उपेन्द्र कश्यप सचिव निशांत कुमार राज एवं संयुक्त सचिव मनीष कुमार उज्जैन उपसचिव ओमप्रकाश सिंह (ढनढन) कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उप कोषाध्यक्ष नंद कुमार सिंह अरुण शर्मा , अरुण गुप्ता,वीमल सिह ,राजू श्रीवास्तव कपिल मुनि पांडेय , अशोक पाठक एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट