दिल्ली से बड़ी खबरः गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हाईलेबल मीटिंग, बैठक में एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद

City Post Live - Desk

दिल्ली से बड़ी खबरः गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हाईलेबल मीटिंग, बैठक में एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद

सिटी पोस्ट लाइवः देश में इनदिनों यह सबसे बड़ा सवाल हो गया है कि क्या काश्मीर में इस बार कुछ बड़ा होने वाला है। केन्द्र सरकार की ओर से जम्मू काश्मीर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती और अमरनाथ यात्रियों को वापस बुलाया जाना इस सवाल की वजह है। इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह संसद भवन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव और आईबी चीफ के साथ हाईलेबल मीटिंग कर रहे हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में जम्मू कश्मीर के हालातों को लेकर चर्चा हो रही है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 हजार सुरक्षाबलों के तैनाती के बाद 25 हजार और सुरक्षाबलों को भेजा जा रहा है। वहीं सरकार ने एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी छोड़ने की सलाह दी है। जम्मू में बने अमरनाथ यात्रियों के बेस कैंप से भी यात्रियों को जाने के लिए कह दिया गया है। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है। वहीं राज्य के बाहर से यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर लौटने को कहा गया है।

Share This Article