पटना विश्वविद्यालय के समारोह में शिरकत करने आज पटना आ रहे हैं उपराष्ट्रपति, पटना हाईस्कूल भी जांएगे
सिटी पोस्ट लाइवः भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू आज पटना आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति विशेष विमान से पटना पहुंचेगे और पटना विश्वविद्यालय के पुस्तकालाय के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगे। हांलाकि उपराष्ट्रपति पटना में आयोजित अन्य दूसरे कार्यक्रमों मंे भी शिरकत करेंगे। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चैहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका स्वागत करेंगे। यहां से उपराष्ट्रपति सीधे पटना विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। सायंस कॉलेज परिसर में करीब 11.50 बजे पहुंचेंगे और पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगे।
दोपहर का भोजन पटना विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ही करेंगे। यहां से उपराष्ट्रपति कंकड़बाग के लोहिया नगर में एक अस्पताल का उद्घाटन करने 2.45 बजे रवाना होंगे। यहां से वह गर्दनीबाग स्थित पटना हाईस्कूल के लिए 3.30 बजे रवाना होंगे। हाईस्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।