सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे में ऑन द स्पॉट दो युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक की हालत गंभीर है। घटना सुपौल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के 58 आरडी के समीप की है, जहां भीमपुर-बलुआ मेन रोड पर तेज रफ्तार दो बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। ग्रामीणों के द्वारा दो अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए वीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दोनों की स्थिति बेहद गंभीर है। वहीं, घटना की सूचना पर बलुआ थाना की पुलिस दोनों डेड बॉडी और दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर हेल्मेट लटकाकर दो युवक लगभग 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में बलुआ बाजार की ओर जा रहा था, जबकि ठीक उसके विपरीत से आ रहे बाइक सवार युवक मोबइल पर बातचीत कर ड्राइव कर रहा था। इसी बीच अनियंत्रित होकर दोनों बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई और मौके पर ही दो युवक की मौत हो गई। बता दें कि घटना के बाद कुछ देर तक भीमपुर-बलुआ मेन रोड पर आवागमन भी बाधित रहा, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस जवानों ने प्रक्रिया के तहत यातायात सेवा बहाल कर जांच व अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।