बिहार सरकार ने 3 बिजली घर एनटीपीसी को सौंपी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव : बिहार सरकार ने तीन बिजली घर एनटीपीसी को सौंप दी है. तीनों बिजलीघर चलाने में बिहार सरकार को संचालन प्रबंधन के साथ-साथ तकनीकी समस्याओं से भी रूबरू होना पड़ रहा था. इन बिजली घरों से उत्पादित बिजली महंगी भी हो रही थी. इसलिए इन बिजलीघरों का स्वामित्व एनटीपीसी को सौंपने का फैसला ले लिया गया. आज मंगलवार को राज्य के तीन बिजलीघर एनटीपीसी को सौंप दिए गए. एनटीपीसी और बिहार सरकार के बीच मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को एमओयू हुआ. कांटी, बरौनी और नवीनगर बिजलीघर का स्वामित्व एनटीपीसी को सौंपी गई है.

Share This Article