करंट की चपेट में आकर सीसीएलकर्मी की मौत

City Post Live

करंट की चपेट में आकर सीसीएलकर्मी की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस में 3300 वाट बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर मो. शाकिल (48) की मौत हो गयी। शाकिल गिरिडीह कोलियरी में इलेक्ट्रिकल एंड मेकेनिकल फिटर के पद पर कार्यरत था। बताया गया कि शुक्रवार सुबह शाकिल माइंस में काम करने जा रहा था। तभी उसकी बाइक बिजली तार की चपेट में आ गई। तार की चपेट में आते ही उसकी बाइक में आग लग गयी और उसकी मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर परियोजना पदाधिकारी एलके महापात्रा, माइंस मैनेजर जीएस मीणा, मजदूर लीडर राजेश यादव, बीबी राय, प्रमोद सिंह समेत कई लोग घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

Share This Article