सात करोड़ का इनामी आतंकवादी हमला हवाई हमले में ढेर, अमेरिका को हमले की दी थी धमकी
सिटी पोस्ट लाइवः अमेरिका को हमले की धमकी देने वाले 7 करोड़ के इनामी आतंकवादी हमजा को मार गिराया गया है। हमला ओसामा बिन लादेन का बेटा था जिसे पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी जवानों ने मार गिराया था। बताया जा रहा है कि अमेरिका खुफिया विभाग बरसों से हमजा के पीछे लगा था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि हमजा को कब और कैसे मारा गया।
लेकिन इस गोपनीय अभियान के बारे में जो जानकारी मिल रही है उसमें अनुसार हमजा हवाई हमले में मार दिया गया है।गौरतलब है कि ओसामा बिन लादेन के 20 बच्चों में से हमजा 15 में स्थान पर था। लादेन की तीसरी पत्नी से हमजा का जन्म हुआ था। हमजा पर अमेरिका ने 7 करोड रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।