अनंत सिंह पर नीरज कुमार का पलटवार,कहा-बिहार में कानून का राज है गिड़गिड़ाना पड़ेगा
सिटी पोस्ट लाइव :मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के वॉइस सैंपल टेस्ट को लेकर पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्र का बड़ा बयान सामने आया है. एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि अनंत सिंह के वॉइस सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे अनुसंधान और कार्रवाई होगी.गौरतलब है कि आज ही भोला सिंह की हत्या की सुपारी देने के मामले में अंनत सिंह पटना के पटेल भवन स्थित फोरेंसिक साइंस लैब पहुंचे थे और अपनी आवाज का सैंपल दिया था. अनंत सिंह ने कहा कि जिस भोला सिंह की हत्या की साजिश के आरोप में उन्हें फंसाया जा रहा है वो तो खुद पचास हजार का इनामी मुजरिम है और आज वही सरकार का खास आदमी बना हुआ है.
अनंत सिंघ ने कहा कि ये पूरी सरकार मेरे पीछे पड़ी है और मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा. यह सब नीरज कुमार का खेला है. बाहुबली विधायक अनंत सिंह के आरोपों पर बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि यह बिहार है यहां कानून का राज है. अपराध करने पर बिलबिलाने से काम नहीं चलेगा…गिड़गिड़ाना पड़ेगा.
नीरज कुमार ने बिना नाम लिए अनंत सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मोकामा और बिहार की जनता आवाज भी पहचानती है और कर्म को भी जानती है. उन्होंने कहा कि कुतर्क गढ़ने और निराधार आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा. ये बिहार है राजवल्लभ यादव, अशोक महतो, शहाबुद्दीन के बाद अगली कड़ी में आपका नाम है.