धारा 370 पर जेडीयू के रूख के खुश है आरजेडी, नीतीश को पाले में लाने के लिए फिर दिया आॅफर
सिटी पोस्ट लाइवः कभी नीतीश कुमार को नो एंट्री का बोर्ड दिखाने वाली आरजेडी अब उनको लेकर पूरी तरह नरम पड़ चुकी है। आरजेडी के कई बड़े नेता नीतीश कुमार को महागठबंधन में एंट्री का आॅफर दे चुके हैं और अब तीन तलाक और धारा 370 जैसे मुद्दों पर जेडीयू का जो रूख है उससे आरजेडी बहुत खुश है। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू तीन तलाक, धारा 370 और 35 ए को लेकर मुखर विरोध करती रही हैं और इन मामलों में वे बीजेपी के सियासी विरोधियों के साथ खड़ी दिखायी देती है।
अब आरजेडी ने खुलकर कहा है कि तीन तलाक और धारा 370 पर नीतीश कुमार का जो रूख रहा है उससे स्पष्ट है कि वे ज्यादा दिनों तक बीजेपी के साथ नहीं रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा है कि एनडीए में रहने के बावजूद जेडीयू का ट्रिपल तलाक और धारा 370 पर अलग स्टैंड यह बता रहा है कि नीतीश कुमार बहुत दिनों तक बीजेपी के साथ गठबंधन में नहीं रहेंगे।
फैसला नीतीश कुमार को लेना है और अगर वह एनडीए से अलग होते हैं तो आरजेडी नेतृत्व जेडीयू से रिश्तों को लेकर नए सिरे से पुनर्विचार करेगा। आरजेडी विधायक ने कहा है कि राजनीति में कोई भी स्थायी दुश्मन और दोस्त नहीं होता बल्कि परिस्थितियों के मुताबिक फैसला लिया जाता है।
Comments are closed.