नवादा में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नक्सली का भतीजा, लेवी की रकम सहित दूसरे सामान भी बरामद
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार एसटीएफ ने एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी अपने नाम की है। एसटीएफ ने नक्सली के भतीजे को लेवी की रकम और अन्य दूसरे सामानों को साथ दबोच लिया है। यह गिरफ्तारी रजौली थाना क्षेत्र से हुई है। गिरफ्तारी को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक . नवादा की रजौली पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. कार्रवाई करते हुए लेवी की रकम के साथ हार्डकोर नक्सली प्रद्युमन शर्मा के भतीजे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार नक्सली के पास से लेवी की कुल रकम 2 लाख 47 हजार 500 रुपये के साथ साथ 5 मोबाइल, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड जब्त किया गया बता दें कि दोनों की गिरफ्तारी रजौली थाना क्षेत्र से हुई है. एसटीएफ गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के आधार पर बताए गए संबंधित ठिकानों पर एसटीएफ के साथ एसएसबी, रजौली एवं सिरदला पुलिस छापेमारी कर रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना हासिल हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में गौरव कुमार भी आया है जो औरंगाबाद जिले में गोह थानाक्षेत्र के रामडीह का निवासी है. गौरव हार्डकोर नक्सली प्रद्युमन शर्मा का भतीजा है.