होटल के कमरे से सामान चुराने वाला भारतीय पर्यटक का वीडियो वायरल, बाली घुमने गया था परिवार

City Post Live - Desk

होटल के कमरे से सामान चुराने वाला भारतीय पर्यटक का वीडियो वायरल, बाली घुमने गया था परिवार

सिटी पोस्ट लाइवः सोशल मीडिया पर भारतीय पर्यटक का एक वीडियो वायरल है जिसमें उनके सामान की तलाशी हो रही है और दावा किया जा रहा है कि होटल से चुराये गये सामान उनके बैग से बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक 2 मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो इंडोनेशिया के बाली का है, जिसमें होटल का एक कर्मचारी रिजॉर्ट के बाहर भारतीय परिवार के बैग्स की तलाशी ले रहा है. पहले तो भारतीय परिवार ने होटल स्टाफ के साथ बहस की. लेकिन बावजूद इसके होटल कर्मचारी उनके सामान की तलाशी लेता रहा.

उसने वह सब चीजें बाहर निकालीं, जो भारतीय परिवार ने होटल के कमरे से चुराई थीं. इन सामानों में तौलिए, इलेक्ट्रॉनिक और सजावटी सामान के अलावा अन्य चीजें शामिल थीं. वीडियो में महिला एक शख्स से कहती है, श्हम माफी चाहते हैं. यह एक पारिवारिक टूर है. हम आपको भुगतान कर देंगे. हमें जाने दीजिए क्योंकि हमें फ्लाइट पकड़नी है.श् वीडियो में अन्य सुरक्षाकर्मी भी परिवार के सामान की तलाशी लेते नजर आए. एक शख्स यह कहता भी सुनाई दे रहा है कि श्मैं भुगतान कर दूंगाश्. लेकिन होटल कर्मचारी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया.

Share This Article