डॉक्टरों की लापरवाही ने ली जच्चे-बच्चे की जान, अवैध तरीके से चल रहा था नर्सिंग होम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में डॉक्टरों की लापरवाही नजर आई है. बच्चे की डिलीवरी कराने आई महिला का ऑपरेशन सही तरीके से नहीं किया गया, जिस कारण जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कोरंटाडीह की रहने वाली एक महिला जिसका नाम उर्मिला देवी है वो डिलीवरी कराने के लिए आई थी, तभी डॉक्टरों की कथित लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है पूनम राय नामक एक महिला अवैध रूप से नर्सिंग होम का संचालन नगर को सिविल लाइन मोहल्ले में बगैर किसी डिग्री अथवा बिना किसी अनुमति के कर रही थी, इसी दौरान उसने महिला का ऑपरेशन कर दिया जिसमें महिला के साथ-साथ नवजात बच्चे पर भी चाकू लगने से जख्म हो गए तथा अत्याधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के निर्देश पर नगर थाना पुलिस पहुंचकर अवैध नर्सिंग होम को सील किए जाने की कार्यवाही कर रही है.वही घटना को अंजाम देने वाली कथित डॉक्टर फरार है. वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोग बताते हैं कि वर्षों से इस अवैध नर्सिंग होम का संचालन यहां किया जाता रहा है. कई बार सूचना देने पर भी प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है. वही नर्सिंग होम पर भी ना तो कोई बोर्ड लगाया गया है और ना ही किसी डॉक्टर का नाम लिखा है. फिलहाल बक्सर डीएसपी सतीश कुमार ने कार्रवाई की बात कही है.

बक्सर से रवि मिश्रा की रिपोर्ट 

 

Share This Article