तेजप्रातप को मंहगी पड़ रही देवघर यात्रा, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
सिटी पोस्ट लाइवः क्या राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव नाॅन सीरियस पाॅलिटिशियन हैं? यह सवाल लगातार इसलिए भी उठता रहा है क्योंकि हाल के दिनों में उन्होंने कई ऐसे काम किये हैं जिससे यह सवाल वाजिब लगने लगता है। मसलन किसी कार्यक्रम की घोषणा कर खुद हीं उस कार्यक्रम से नदारद हो जाना, प्रेस काॅन्फ्रेंस के लिए पत्रकारों को बुलाकर फिर खुद गायब हो जाना और अब इस बार उनकी देवघर यात्रा पर सवाल उठ रहे हैं। तेजप्रताप को उनकी देवघर यात्रा मंहगी पड़ी है क्योंकि अब उनके समर्थक हीं उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव की देवघर यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों आरजेडी के युवा कार्यकर्ता जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
दरअसल आरजेडी के युवा कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस बात को लेकर है कि तेज प्रताप यादव छात्र आरजेडी के गिरफ्तार नेताओं की सुध लेने नहीं पहुंचे। सोशल मीडिया तेज प्रताप के इस रवैया की जमकर आलोचना हो रही है आरजेडी से जुड़े युवाओं ने लिखा है कि तेज प्रताप यादव को पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं की फिक्र नहीं है। छात्र आरजेडी के कार्यकर्ता जेल में है और तेज प्रताप शिव धुन लगाए बैठे हैं। तेज प्रताप यादव छात्र आरजेडी के संरक्षक हैं। दो दिन पहले पटना में सीएम आवास का घेराव करने निकले छात्र आरजेडी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन तेज प्रताप यादव ने इनकी कोई खोज खबर नहीं ली।