डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की गाड़ी में बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे, बस ड्राइवर गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। इस सड़क हादसे से जुड़ी हुई जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक एक बस ने डीजीपी की गाड़ी को टक्कर मार दी। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। यह घटना हाजीपुर-महुआ मेन रोड पर उस समय हुई जब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय व्यवसायियों से बैठक कर पटना लौट रहे थे.