विद्यालय को सुचारू ढंग से चलाने हेतु, ई.एस.आई.के तहत सुरक्षा प्रदान करें : डॉ.एस.पी.वर्मा
सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले के 19 प्रखंड के प्रखंड स्तरीय समिति एवं ज़िला समिति की संयुक्त बैठक प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के बैनर तले 28 जुलाई 2019 को कोचस स्थित डीपीएस में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं प्रदेश महामंत्री डॉ. एस.पी.वर्मा तथा ज़िलाध्यक्ष रोहित वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक की शुरुआत एसोसीएशन के प्रदेश महामंत्री एस.पी.वर्मा , रोहतास ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा , उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा, सचिव संग्रामकांत , महामंत्री समरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश, संयोजक धनेंद्र कुमार , सासाराम प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण पटेल को पुष्पगुच्छ दे कर की गयी साथ ही डी.पी.एस.कोचस के बच्चों ने स्वागत गान से सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया।
इस बैठक में संगठन के बैनर तले सभी निजी विद्यालय संचालकों को अपने अपने विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों को ई.एस.आई. की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश महामंत्री डॉ. एस.पी. वर्मा ने निवेदन किया तथा शिक्षा विभाग द्वारा माँगे गए ऑडिट रिपोर्ट की प्रतिलिपि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही इन बिंदुओ पर आने वाली हर अड़चन हेतु सहायता हेतु आश्वासन दिया।
साथ ही प्रदेश महामंत्री डॉ. वर्मा ने उपस्थित सभी निजी विद्यालय संचालकों एवं प्रखंड एवं ज़िला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को निजी विद्यालय के आय, व्यय , लेखा जोखा हेतु कार्यशाला के अंतर्गत शिक्षा अधिकार तहत विद्यालय द्वारा ख़र्च , विद्यालय के द्वारा दिए गए छात्रवृतियाँ, अतिपिछड़े बच्चों को विद्यालय द्वारा दी गयी शिक्षा इत्यादि संदर्भ में अतिमहत्वपूर्ण बातों को बताया अवनमल प्रशिक्षित किया।
साथ ही रोहतास ज़िला समिति के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा , सचिव संग्राम कांत, ज़िला महामंत्री समीर कुमार , सुनील कुमार , ज़िला संयोजक धनेंद्र कुमार , कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश , राजपुर प्रखंड अध्यक्ष यमुना चौधरी , नसरीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह , सचिव सत्यनारायण सिंह , निलेश कुमार , काराकाट प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सासाराम प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण पटेल , उपाध्यक्ष धनंजय सिंह , डेहरी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती , सचिव अनिल कुमार , उमाशंकर पाल, डी.एन.पांडेय , सुरेश कुमार , बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर अनिता कुमारी , भारती जी , दीनारा प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार , अकोढ़ीगोला प्रखंड अध्यक्ष बिनायक कुमार , करहगर प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार पटेल , कोचस उपाध्यक्ष दुर्गेश पटेल , सचिव धनंजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार (जय श्री राम पब्लिक स्कूल), अंजनी राय (बिहार पब्लिक स्कूल), राजेंद्र प्रसाद (आदर्श प्रतियोगिता निकेतन) , मनोज कुमार सिंह (अदिति किड्स) , महेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार पांडेय (एस.के.पब्लिक स्कूल), जितेंद्र कुमार , अखिलेश कुमार पांडेय , राम कुमार (सेंट जोन अकैडमी), शारदा नंदन पांडेय (बाल विकास पब्लिक स्कूल), रवि शंकर राय (एस.एन. आइड़ियल पब्लिक स्कूल परसठुआ), अजय कुमार (संस्कार इंटर्नैशनल) , सोनू शर्मा ( अदिति किड्स गार्डन), प्रमोद कुमार सिंह (मेकर इंडिया पब्लिक स्कूल), डॉ.आशुतोष पांडेय (रोहतास सेंट्रल एकेडमी), सजीद मनसुरी (गुड लाइफ़ अकैडमी), प्रभाकर कुमार (आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल परसथुआ), अशोक कुमार सिंह (अनमोल पब्लिक स्कूल), रत्नेश कुमार (आदर्श बाल विद्यालय), संजय सिन्हा (बिहार पब्लिक स्कूल) ने बैठक को सफल बनाने हेतु अपना सराहनीय योगदान दिया।
विकाश चन्दन की रिपोर्ट