आरा सेक्स रैकेट कांडः पप्पू यादव ने पूछा नीतीश जी कानून अपना काम करेगा वाला डाॅयलाग भूल गये क्या?

City Post Live - Desk

आरा सेक्स रैकेट कांडः पप्पू यादव ने पूछा नीतीश जी कानून अपना काम करेगा वाला डाॅयलाग भूल गये क्या?

सिटी पोस्ट लाइवः हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार को लेकर नरमी दिखाने वाले जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव आरा सेक्स रेकैट कांड को लेकर सीएम पर हमलावर हैं। पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वो अपना पसंदीदा डाॅयलाग भूल गये। पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कानून अपना काम करेगा, आप अपना यह पसंदीदा डायलाॅग भूल गये क्या? आरा सेक्स रैकेट कांड में नाबालिग बच्ची ने रेपिस्ट एमएलए की पहचान कर ली है, तो उस पर पोस्को एक्ट के तहत मामला क्यों नहीं दर्ज किया जा रहा है?

गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही? एक हीं दल के 12 एमएलए संलिप्त! इससे पहले पप्पू यादव के तेवर नीतीश कुमार को लेकर नरम रहे हैं। चमकी बुखार को लेकर जब सीएम विपक्षी हमलों से चैतरफा घिरे थे और उनसे इस्तीफा मांगा जा रहा था तब पप्पू यादव ने सीएम का बचाव किया था और कहा था कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बीजेपी से आते हैं, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चैबे बीजेपी से आते हैं, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन बीजेपी से आते हैं और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी बीजेपी से हीं आते हैं तो ऐसे में सिर्फ नीतीश कुमार से इस्तीफा क्यों मांगा जा रहा बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा जा रहा है। लेकिन अब पप्पू यादव सीएम नीतीश पर हमलावर हैं और आरा सेक्स रैकेट कांड को लेकर उनका यह ट्वीट बताता है कि वे सीएम और सरकार पर कितने आक्रामक हैं।

Share This Article