बेगूसराय में डायन बताकर महिला की पिटाई, लोगों ने महिला के पति को भी बुरी तरह पीटा

City Post Live - Desk

बेगूसराय में डायन बताकर महिला की पिटाई, लोगों ने महिला के पति को भी बुरी तरह पीटा

सिटी पोस्ट लाइवः हाल के दिनों में बिहार में माॅब लिंचिंग और भीड़ का का तालीबानी इंसाफ खूब देखने को मिला है। बिहार में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है और इसकी वानगी एक बार फिर देखने को मिली है। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा सिकंदरपुर वार्ड नंबर 12 का है। बताया जाता है कि बबलू तांती की बहन कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। इसको लेकर बबलू अपने परिजनों के साथ मिलकर गांव के शीला देवी और उसके पति विश्वनाथ तांती को डायन का आरोप लगाया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी।

घायल शीला देवी ने बताया कि बबलू और निर्मला देवी सहित कई लोग पहुंचे और उससे कहा कि वह डायन है और उसने उसकी बहन को बीमार कर दिया है चल कर ठीक कर दे, जब उसने इस बात से इंकार किया तो उसे जबरन अपने घर ले गया और उसके साथ मारपीट किया जब बीच-बचाव करने उसका पति पहुंचा तो सभी ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। घायल पति पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है।

Share This Article