पटना : शिक्षा व्यवस्था के विरुद्ध छात्र राजद का आक्रोश मार्च, पुलिस ने भांजी लाठियां
सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश में गिरती शिक्षा व्यवस्था के विरुद्ध छात्र राजद ने आज आक्रोश मार्च निकाला. मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की मंशा के साथ बढ़ रहे छात्रों को जब पुलिस ने रोका तो छात्र रोड़ेबाजी पर उतर आए इसके बाद पुलिस ने भी लाठियां भांजी. बता दें प्रदेश में गिरती शिक्षा व्यवस्था के विरुद्ध निकाले गए इस आक्रोश मार्च के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी. जिसके बावजूद आरजेडी का युवा दस्ता आगे बढ़ना चाह रहा था. इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचने पर जब छात्रों को प्रतिबंधित इलाके में जाने से रोका गया तो छात्र जिद पर अड़ गए.
कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के बीच पुलिस ने इनकम टैक्स पर वाटर कैनन दस्ते को सक्रिय कर दिया और रैपिड एक्शन फ़ोर्स भी तैनात किया. फिर पुलिस और छात्रों में धक्का मुक्की शुरू हो गई. छात्र बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़ना चाह रहे थे, लेकिन बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को खदेड़ दिया. गौरतलब है कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है. छात्र राजद का कहना है कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री इसपर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं.