पूर्णिया : अवैध गन सप्लाई करने वाले रैकेट्स का बड़ा खुलासा, नौ लोग गिरफ्तार

City Post Live - Desk

पूर्णिया : अवैध गन सप्लाई करने वाले रैकेट्स का बड़ा खुलासा, नौ लोग गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया पुलिस ने फर्जी हथियार लाइसेंस बनाने और अवैध गन सप्लाई करने के बडे रैकेट्स का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 10 अवैध बन्दूक, 60 कारतूस बरामद किया है. जानकारी अनुसार ये सभी लोग बैंकों, अस्पतालों और निजी सुरक्षा गार्डों में तैनात थे. इन्हें फर्जी लाईसेंस बनाकर अवैध हथियारों के साथ सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी दिलाने का गोरखधंधा चल रहा था.

एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि पूर्णिया में कुछ दलाल लंबे समय से हथियारों का फर्जी लाईसेंस बनाकर लोगों को बंदूक मुहैया कराते थे और सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठते थे. ऐसे बडे गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. एसपी ने बताया कि इसमें कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 10 बंदूक भी बरामद किया गया है. इनमें पांच दो नाली बंदूक और 60 कारतूस शामिल है. एसपी ने कहा कि फर्जी लाइसेंस बनाने वाला दो लोग फरार हो गए हैं. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Share This Article