सरकार सूखे की आशंका के मद्देनजर स्थिति पर पैनी नजर रख रही : कृषि मंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सरकार सूखे की आशंका के मद्देनजर स्थिति पर पैनी नजर रख रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि मानसून देर से आयी और राज्य में अभी तक औसत से कम बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि इधर कुछ बारिश हुई है और रोपनी का काम शुरू हुआ है। किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है और उन्हें केसीसी लोन भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत 14 लाख किसानों का डाटा उपलब्ध है। इस योजना के तहत किसानों को अगस्त में पांच हजार रुपये की पहली किस्त और अक्टूबर में दूसरी किस्त मिल जायेगी। फसल बीमा के मद में सरकार ने इस वर्ष 70 करोड़ रुपये वहन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर है। कांग्रेस के इरफान अंसारी ने राज्य में सूखे से उत्पन्न स्थिति पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए जानना चाहा था कि सरकार स्थिति से निपटने के लिए क्या कर रही है।