तीन तलाक बिलः लोकसभा में जेडीयू ने किया वोटिंग का बहिष्कार, मुस्लिम धर्मगुरूओं से बात करने की नसीहत

City Post Live - Desk

तीन तलाक बिलः लोकसभा में जेडीयू ने किया वोटिंग का बहिष्कार, मुस्लिम धर्मगुरूओं से बात करने की नसीहत

सिटी पोस्ट लाइवः संसद में तीन तलाक बिल के विरोध का एलान पहले कर चुकी जेडीयू ने आज बिल पर वोटिंग का बहिष्कार किया इसके साथ हीं जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह बिल को लेकर बीजेपी को कई नसीहतें भी दी। बेहद नरमी के साथ ललन सिंह ने तीन तलाक बिल पर बोलते हुए कहा कि सरकार को इस बिल को लेकर मुस्लिम धर्म गुरूओं से बात करनी चाहिए।

हांलाकि इससे पहले यह माना जा रहा था कि जेडीयू के तेवर संसद में तीन तलाक बिल पर बेहद आक्रामक रहेंगे क्योंकि पार्टी की ओर से लगातार इस बिल के विरोध में बयान सामने आते रहे थे। जेडीयू ने तीन तलाक बिल का खुलकर विरोध नहीं किया बल्कि ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक बिल के ना तो पक्ष में वोट करेगी और ना हीं विरोध में।’

आपको बता दें कि तीन तलाक बिल पर आज लगातार नेताओं के बयान सामने आ रहे थे। बीजेपी के राज्यसभा संासद राकेश सिन्हा ने तीन तलाक का विरोध करने वाले नेताओं औ दलों के सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी दी। बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि तीन तलाक पर जेडीयू का चाहे जो स्टैंड हो लेकिन बीजेपी प्रतिबद्ध है। वहीं आरजेडी ने तीन तलाक बिल पर जेडीयू के स्टैंड का स्वागत किया। आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा कि तीन तलाक बिल पर जेडीयू के स्टैंड का हम स्वागत करते हैं। धर्म निरपेक्ष ताकतें तीन तलाक बिल के खिलाफ हैं क्योंकि यह बिल लोकतंत्र के लिए खतरा है।

Share This Article