सिटीपोस्टलाईव:(सोमनाथ ) भारत सरकार से लेकर राज्य सरकारों के स्तर पर देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए कई अभियान चलाये जा रहे हैं. सैकड़ों हजारों करोड़ खर्च भी हो रहे हैं. बिहार में तो महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कुछ किया है वह देश भर के लिए एक मिसाल है. सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी और स्थानीय निकाय के चुनावों में 50 फीसदी आरक्षण से लेकर और भी न जाने क्या क्या किये हैं.
https://youtu.be/ikAFIObuoyo
लेकिन सिटीपोस्ट के हाथ एक ऐसा वायरल विडियो लगा है जिसे देखकर आप हिल जायेगें, आपका खून खौल उठेगा या आपको शर्म से चुल्लू भर पानी में डूब मरने का मन करेगा. इस वायरल तस्वीर को देखने के बाद महिला सशक्तिकरण के तमाम दावे आपको बिफल होते नजर आयेगें. ये तस्वीर कहाँ की है,बता पाना मुश्किल है. लेकिन ये तस्वीर जहाँ कहीं की भी हो एक सभ्य समाज के मुंह पर करारा तमाचा है. हम आपको ये तस्वीर इसलिए दिखा रहे हैं कि ये हैवान पहचाने जाएँ और इनको सजा मिले. ऐसी सजा की किसी मां-बहन को प्रताड़ित करने की सोंच से भी रूह काँप जाए .