22 साल बाद भागलपुर का एक किन्नर बन गई लड़की, संतान जनने में भी है सक्षम
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भागलपुर में एक युवक के एक युवती बन जाने का मामला सामने आया है. 22 साल का मनीष ऑपरेशन से लड़की बन गया है. अब उसका नाम मनीष से मनीषा हो गया है. मनीष को मनीषा बनने से उसके परिवारवाले दुखी नहीं बल्कि खुश हैं. मनीषा को देखने के लिए लोग राज्य के कोने कोने से पहुँच रहे हैं. खास बात ये है कि अब मनीषा मां भी बन सकती है.
भागलपुर के सिकन्दरपुर मोहल्ला के एक छोटे से घर में मनीषा रहती है. मनीषा के परिजनों के अनुसार जन्म से ही उसके जननांग आपस में सटे हुए थे. अशिक्षा के कारण मां-बाप ने डॉक्टर से दिखाने के बजाय मनीषा को किन्नर मान लिया था. लेकिन मनीष ने समाज के दर से हार नहीं मानी और ऑपरेशन के जरिये मनीष से मनीषी बन गया .
मनीषा ने किन्नर मान कर पांचवीं क्लास तक पढ़ाई भी की. इसके बाद किशोरावस्था में ही वह एक कपड़े की दुकान में काम करने लगा. लेकिन अब एक ऑपरेशन के बाद वह मनीष से पूरी तरह से युवती बन गया है. अब वह मां भी बन सकती है.मनीषा और उसके परिवारवालों के खुशी का ठिकाना नहीं है. मनीषा जब कपड़े की दुकान में काम कर रही थी तब उसे लड़कियों में होने वाले मासिक धर्म से गुजरना पड़ा. फिर उसका शरीर लड़की की बॉडी में परिवर्तित होना शुरू हो गया. इन सभी बातों की जानकारी उसने अपनी मां को दी. मां ने दुकान के मालकीन को जब यह जानकारी दी तो महिला रोग विशेषज्ञ डा.सरस्वती पांडेय से मनीषा को दिखाया गया.
चिकित्सक ने शारीरिक जांच के बाद पाया कि इसके शरीर की बनावट लड़की वाली है, जिसके बाद जांच और इलाज के क्रम में एक ऑपरेशन कर मनीष को पूरी तरह युवती बना दिया गया.