बीजेपी-जेडीयू की सियासी लड़ाई पर राजद का तंज-‘कुते-बिल्ली की लड़ाई ने बिहार का विनाश कर दिया’

City Post Live - Desk

बीजेपी-जेडीयू की सियासी लड़ाई पर राजद का तंज-‘कुते-बिल्ली की लड़ाई ने बिहार का विनाश कर दिया’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच के सियासी खिंचतान पर आरजेडी ने बड़ा हमला किया है। राजद ने इस लड़ाई को कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई बताया है। राजद ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया है। राजद ने लिखा है-‘जेडीयू और बीजेपी के कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई ने बिहार का विनाश कर दिया है। इनके अहंकार के चलते बाढ़ राहत और बचाव कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। बड़बोलो सुशील मोदी को औकात बता दी गयी है। लेकिन बेशर्मों को थोड़े कोई फर्क पड़ता है।

दरअसल आरजेडी ने यह ट्वीट मीडिया रिपोटर््स के हवाले से आ रही उस खबर को लेकर किया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी जब मधुबनी में बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे तो जेडीयू खेमे का कोई भी मंत्री या विधायक इस समीक्ष बैठक में मौजूद नहीं जबकि जेडीयू के तीन मंत्री और दो विधायक-विधानपार्षद इसी इलाके से आते हैं। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की समीक्षा बैठक से जेडीयू के मंत्री-विधायकों के नदारद रहने को बीजेपी और जेडीयू की बीच की रोज बढ़ती तल्खी से जोड़कर देखा जा रहा है।

Share This Article