पटना में मौसम ने बदला मिजाज, तेज आंधी-पानी, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
सिटी पोस्ट लाइवः पटना में आज मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। सुबह तक तेज धूप और कड़ाके की गर्मी वाले पटना का मौसम अचानक ठंडा हो गया। तेज आंधी और बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज पूर्वानुमान कर बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था.
रविवार की सुबह से ही तेज धूप से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिससे लोग बेहाल हो रहे थे.बता दें कि रविवार को पारा सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. जुलाई माह में इतनी गर्मी छह साल बाद पड़ी है.