मसौढ़ी में युवक ने चचेरे भाई को गोलियों से भून डाला ,अभियुक्त गिरफ्तार

City Post Live
हत्या

सिटीपोस्टलाईव: पटना जिला के मसौढी थाना के हांसाडीह गांव में सोमवार की देर शाम एक युवक ने अपने 30 वर्षीय चचेरे भाई को गोली से उड़ा दिया. पुलिस ने आरोपी को एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गावं में तनाव व्याप्त है.पुलिस के अनुसार  मौके बारदात से  चार खोखे भी बरामद हुए हैं.पुलिस हत्या  का कारण भूमि विवाद बता रही है.खबर के अनुसार हासांडीह ग्रामवासी नागेंद्र गिरि के एक भाई का सोमवार को श्राद्धकर्म हो रहा था. भूमि विवाद को लेकर नागेंद्र गिरि के भतीजे ओमप्रकाश गिरि से उसकी बकझक हो गई और ओमप्रकाश गिरि ने नागेंद्र गिरि की हत्या करने की नीयत से उसपर पिस्तौल तान दी. यह देख नागेंद्र गिरि के पुत्र मनीष कुमार (30) बीचबचाव करने आया और ओमप्रकाश ने उसपर गोली चला दी, जिससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मनीष ने दम तोड़ दिया. इधर सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष शंभू यादव व सहायक अवर निरीक्षक गिरीश कुमार पहुंचे और उन्होंने ओमप्रकाश को एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Share This Article