झोला उठाकर अयोध्या चल दिए अनंत सिंह? सोशल मीडिया पर वायरल है कार्टून

City Post Live - Desk

झोला उठाकर अयोध्या चल दिए अनंत सिंह? सोशल मीडिया पर वायरल है कार्टून

सिटी पोस्ट लाइवः कहते हैं राजनीति बहुत निर्मम होती है। तभी तो जो अनंत सिंह लोकसभा चुनाव के दौरान अपने राजनीतिक दुश्मनों पर आक्रामक रहा करते थे और उनकी जमानत जब्त करा देने का दावा किया करते थे उनका अ ब मजाक उड़ाया जा रहा है। अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मुंगेर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और अनंत सिंह के सियासी दुश्मन जेडीयू के नेता ललन सिंह से चुनाव हार गयी। चुनाव हारने के बाद अनंत सिंह का जोश ठंडा पड़ा दिखता है और इन दिनों वे बयानबाजी से बचते दिखायी देते हैं। लेकिन अब उनके राजनीतिक विरोधी उन पर आक्रामक हैं। अनंत सिंह को लेकर एक कार्टून सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं।

पहली तस्वीर में अनंत सिंह झोला उठाकर सन्यासी के वेश में अयोध्या जाते दिखायी दे रहे हैं और दूसरी तस्वीर में अपनी पत्नी के साथ तपस्या करते नजर आ रहे हैं।’ जाहिर है अनंत सिंह के इस कार्टून के जरिए उन्हें उनका पुराना बयान याद दिलाया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अपने विरोधियों की जमानत जब्त करा देंगे और अगर ऐसा नहीं कर सकें तो सन्यास ले लेंगे।

आज बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता नीरज कुमार ने भी अनंत सिंह पर निशाना साधा और पूछा कि अनंत सिंह तो जमानत जब्त करा देने का दावा करते थे, वे अयोध्या जाने की बात करते थे क्यों अयोध्या नहीं जा रहे हैं?

Share This Article