आंधी-तूफान से बिहार में भारी तबाही,10 की मौत, सीएम ने दिया मुआवजे का निर्देश

City Post Live
आंधी

सिटीपोस्टलाईव:रविवार की देर रात करीब एक बजे राजधानी समेत पूरे बिहार के कई जिलों में आए आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया है.सूबे के विभिन्न कोने से आ रही खबर के अनुसार अबतक 10 लोगों की जानें गई हैं और सैकड़ों लोग घायल हैं. सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का निर्देश दिया है.रविवार देर रात अचानक मौसम में बदलाव हुआ और करीब 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं.पटना,छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जिले में दो-दो एवं पटना, सासाराम, खगडिय़ा एवं दरभंगा में एक-एक की मौत हुई है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग अभी भी केवल 6 लोगों के मरने की पुष्टि कर रहा है.

सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर बिहार के जिलों में हुआ है जहाँ आंधी की चपेट में आकर कई कच्चे मकान ध्वस्त हो गए. तूफान की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई जगहों पर घरों के दरवाजे-खिड़की तक उड़ गए. कई पेड़ जड़ समेत उखड़ गए और बिजली के खंभे भी टूट कर गिर पड़े, जिससे सप्लाई बाधित रही.सैकड़ों एकड़ में लगी आम-लीची एवं मक्के की फसलों को नुकसान पहुंचा है. जहां-तहां सड़कों पर भी पेड़ गिर गए, जिससे सुबह तक आवागमन बाधित रहा.

राजधानी के दीघा थानाक्षेत्र में तेज आंधी-बारिश के कारण दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. छपरा जिले में सदर इलाके में पेड़ गिरने से दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. तीन घायल हैं.
मुजफ्फरपुर जिले के बाजीतपुर गांव में दीवार गिरने से एक महिला की और लालू छपरा में पेड़ गिरने से रंजीत कुमार की मौत हो गई. दरभंगा के उत्तरी पंचायत के रामपुर राउत में धर्मेंद्र पासवान (30), समस्तीपुर के खानपुर में चंद्रदेव प्रसाद और विभूतिपुर के बेलसंडी में ठनका गिरने से खुशबू कुमारी की मौत हो गई. रक्सौल, बेनीपट्टी एवं सोनबरसा में कई पेड़ गिर गए हैं. खगडिय़ा के बलुयाही में टीन की छत गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई और  दो अन्य घायल हो गए.

Share This Article