गिरिराज सिंह ने किसके लिए लिखा-‘साजिश करने वालों से कह दो चिंगारी का खेल बुरा होता है’
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है-‘साजिश करने वालों से कह दो चिंगारी का खेल बुरा होता है।’ इसके साथ उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इन्हीं लाइनों के सहारे पाकिस्तान पर निशाना साधा था। गिरिराज सिंह के बयानों का अपना मतलब होता है इसलिए माना जा रहा है कि गिरिराज सिंह ने जब लिखा है कि ‘साजिश करने वालों से कह दों कि चिंगारी का खेल बुरा होता है तोे क्या यह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए है?
साजिश करने वालों से कह दो कि चिंगारी का खेल बुरा होता है
Best of Atal Bihari Vajpayee Poem https://t.co/lnB6jg7yxb via @YouTube
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 19, 2019
आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों की जानकारी विशेष शाखा से मांगे जाने को लेकर जिस तरह से बिहार की राजनीति दो दिनों तक गर्म रही है क्या गिरिराज सिंह का यह ट्वीट भी उसी को लेकर है? यह सवाल इसलिए हैं क्योंकि गिरिराज सिंह पहले भी सीएम नीतीश कुमार को लेकर ट्वीट कर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया था। इफ्तार को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था और सीएम नीतीश कुमार को दिखावा नहीं करने की सलाह दी थी।’
हांलाकि आरएसएस जासूसी मामले को लेकर वे अब तक चुप हीं रहे हैं लेकिन अब शायद उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है। गिरिराज सिंह ने न सिर्फ ट्वीट किया है बल्कि एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि आरएसएस हमारा मातृ संगठन है और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी सरकार का हिस्सा हैं इसलिए उनसे पूछा जाना चाहिए कि उनके रहते यह सब कैसे हुआ, क्यों सरकार को आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों की छानबीन की जरूरत पड़ी।