पुलिस की लाठी से नहीं हार्ट अटैक से हुई महिला शिक्षिका की मौत, विपक्ष ने किया हंगामा
सिटी पोस्ट लाइवः कल हुए नियेाजित शिक्षकों पर पुलिस की लाठीचार्ज में एक महिला शिक्षिका की मोैत की खबर भी सामने आयी थी। नियोजित शिक्षक इस इस बात को लेकर आक्रोशित हुए कि पुलिस की लाठीचार्ज में एक महिला नियोजित शिक्षिका की मौत हो गयी। मौत पर नियोजित शिक्षकों के संघ की ओर से बकायदा बयान जारी किया गया बाद में संघ को माफी मांगनी पड़ी क्योंकि महिला टीचर की मौत के बारे में अब दूसरी बात सामने आ रही है।
दरअसल महिला शिक्षिका फुलकांती देवी वैशाली के महनार अनुमंडल के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागंज विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात थी और दो दिनों से बीमार थी। उन्होंने अकास्मिक अवकाश भी ले रखा था। महिला टीचर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस खबर के सामने आने के बाद नियोजित शिक्षक संघ ने अपने बयान पर खेद जताया और माना कि महिला शिक्षिका की मौत वाकई हार्ट अटैक से हीं हुई है।
नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष ने भी आज सदन में हंगामा किया और विपक्षी विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की।