छपरा में तीन डकैतों की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा जिले से एक मोब लिंचिंग की घटना सामने आई है.खबर के अनुसार बनियापुर थाना के पिठोरी नंदलाल टोला गांव में डकैती की नीयत से घर में घुसे तीन डकैतों को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया. लोगों ने डकैतों को पीट-पीटकर मार डाला है. मामला बनियापुर थाना के पिठोरी नंदलाल टोला गांव की है.
पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने उस पिकअप वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसे लेकर डकैत डकैती करने आए थे. बताया जा रहा है कि बुधन राम के घर में बीती रात दो डकैत घुस गए और लूटपाट कोशिश करने लगे. तभी हल्ला करने के बाद पूरे गांव के लोग एकत्र हो गए और डकैतों को पीट पीट कर मार डाला.
पुलिस के अनुसार डकैत भैंस चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं, जो गांव-गांव घूमकर मवेशियों की चोरी करते हैं और पिकअप वैन पर लेकर फरार हो जाते हैं. इसी क्रम में डकैत पिठोरी नंदलाल गांव आए थे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है.