अरुण जेटली का आज ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. ये ऑपरेशन सफल हुआ है. जेटली पिछले काफी समय से स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे. खराब स्वास्थ्य का असर उनके कामकाज पर पड़ रहा था. इसके चलते जेटली के पूरी तरह से स्वस्थ होने तक पीयूष गोयल के पास वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी रहेगी.
जेटली से मंत्रालय लिया जाना स्वाभाविक माना जा रहा, लेकिन स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय वापस लेना बड़ा फैसला माना जा रहा. स्मृति से इससे पहले भी एचआरडी मंत्रालय छीना गया था. सूचना प्रसारण मंत्रालय में ही राज्यमंत्री के रूप में काम देख रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर ही अब पूरी तरह से I&B मंत्रालय देखेंगे.26 मई को ही मोदी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. बताया जा रहा कि पीएमओ से सभी मंत्रियों के कामकाज को स्कैन किया जा रहा है. माना जा रहा कि स्मृति के कामकाज के चलते ही उनका पत्ता कटा है. अब उन्हें सिर्फ कपड़ा मंत्रालय तक ही सीमित कर दिया गया है.