गरीबों को एसी में सफर कराने वाली गरीब रथ बंद होने जा रही है, लालू ने शुरू की थी यह ट्रेन
सिटी पोस्ट लाइवः रेल मंत्री रहते हुए लालू ने जो बेहद महत्वपूर्ण फैसले लिए उनमें गरीबों के लिए एसी वाली गरीब रथ ट्रेन चलाने का फैसला भी शामिल थी। 2006 में लालू ने गरीब रथ ट्रेन शुरू की थी ताकि गरीब भी एसी में बैठकर सफर कर सकें लेकिन अब यह ट्रेन बंद होने जा रही है। रेलवे ने एसी में सस्ते सफर को खत्म करने का फैसला किया है। रेलवे इसके लिए सभी गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बदल रही है यानी गरीब रथ ट्रेन जल्द ही आपको पटरी पर दौड़ती नहीं दिखेंगी
।लालू यादव के रेल मंत्री रहते गरीब रथ चलाए जाने का फैसला लोगों को पसंद आया था लेकिन अब रेलवे इन सभी गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बदलने जा रही है। इसकी शुरुआत काठगोदाम-जम्मू और काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ को मेल एक्सप्रेस में बदलने के साथ कर दी गई है।गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बदले जाने के पीछे रेलवे का तर्क है कि गरीब रथ की बोगियां 14 साल पुरानी हो गई है।